पटना: शिक्षा विभाग की ओर से 2024 का कैलेंडर जारी होते ही छुट्टियों को लेकर विवाद छिड़ गया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में हुई फेरबदल के बाद सियासत भी हो रही है. मंगलवार (28 नवंबर) को बयान जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने हमला करते हुए कहा कि आने वाले समय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव (Lalu Yadav) को मो. लालू के नाम से जाना जाएगा.


'इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही सरकार'


स्कूलों में छुट्टियों को लेकर छिड़े विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने फिर तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी की है. हिंदुओं के शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्व को छुट्टियों को काट दिया गया है. ईद और बकरीद की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. ये साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है.



आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा: गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यही कारण है कि अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहों पर स्कूलों में शुक्रवार में छुट्टी हो रही है. अब तो लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की सरकार इस्लामिक योजना बना रही है. अगर हमारी छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. ये नीतीश कुमार नहीं कहलाएंगे बल्कि मोहम्मद लालू यादव और मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे.


मंगलवार को बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान भी शेयर किया गया है. कहा गया है कि बिहार में पूरी तरह तुगलकी सरकार चल रही है. तानाशाह सरकार चल रही है. लालू यादव के दबाव में सरकार चल रही है.


यह भी पढ़ें- 'सनातनियों का अपमान, KK पाठक मोहरा', बिहार में छुट्टियों पर फिर विवाद, BJP बोली- नीतीश सरकार वापस ले फैसला