गया: बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव में मंगलवार (05 मार्च) की सुबह सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट (Micro Aircraft) खेत में गिर गया. शुरुआती खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इंजन में अचानक खराबी आने की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि जांच के बाद बाकी चीजें पता चलेंगी. अचानक एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में जा गिरा. इस माइक्रो एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.


घटना के बाद जुट गई आसपास के ग्रामीणों की भीड़


प्रशिक्षण देने के लिए ओटीए से माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरा था. इसमें दो पायलट सवार थे. अचानक तेज आवाज के साथ गिरने के बाद गांव में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. गेहूं के खेत में एयरक्राफ्ट गिरा. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर सेना के अधिकारी भी पहुंचे गए.


इस घटना में एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हो गया. इसे प्लास्टिक कवर से कवर करने के बाद वापस कैंप ले जाने की तैयारी की जा रही है. घटना के बाद ग्रामीण क्षतिग्रस्त माइक्रो एयरक्राफ्ट को टांग कर एक खेत से दूसरे खेत में ले जाते दिखे. गेहूं के खेत में गिरे एयरक्राफ्ट को उठाकर खाली पड़े खेत में ले जाकर रखा गया.


घटनास्थल पर मौजूद सेना के एक अधिकारी ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा था. अचानक इंजन फेल होने की वजह से एयरक्राफ्ट में तेज आवाज आई और यह साथ खेत में जा गिरा. क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाने की तैयारी की जा रही है.


ग्रामीण सुखदेव यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे पहुंचे. उन्होंने देखा कि गेहूं के खेत में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट गिरा है. घटना से करीब चार कट्ठा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. बता दें कि इसके पहले भी 28 जनवरी 2022 को सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट इसी गांव में गिरा था. उस वक्त भी माइक्रो एयरक्राफ्ट में दो पायलट ही थे. दोनों सुरक्षित थे.


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के बिहार दौरे का सियासी मायने समझें, OBC वोट बैंक को साधेंगे?