गया: जिले के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को सेना (Indian Army) के प्रशिक्षण के दौरान एक बड़ी घटना हो गई. सेना के प्रशिक्षण के दौरान गोला-बारूद गिर गया. इससे हुए तेज धमाके में 10 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (Magadh Medical College) रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

सेना प्रशिक्षण के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के बाराचट्टी प्रखंड के बुमेर गांव में जानवर चराने के लिए बच्चे निकले हुए थे. इस दौरान एक पेड़ के नीचे सभी बच्चे बैठकर मोबाइल से मनोरंजन कर रहे थे. तभी अचानक वहां गोला-बारूद गिर गया. बारूद के गिरने के बाद एक धमाका हुआ और पेड़ के नीचे सभी बच्चे उसके अवशेष से घायल हो गए. आनन- फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा है.

सभी घायल बच्चों की उम्र 16 साल से कम है

बता दें कि सभी घायल बच्चों की उम्र 16 साल से नीचे बताया जा रहा है, इनमें से 9 बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, एक बच्चा का इलाज बाराचट्टी के ही एक निजी क्लीनिक से चल रहा है. हालांकि सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है. 

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

वहीं, पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं और कई मवेशियों और ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि इसको लेकर अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे इस तरह की घटना दोबारानहीं हो. वहीं, सोमवार के इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है.

ये भी पढ़ें: Gopal Mandal: भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर लगे आरोप, 4 लोग घायल