Gaya News: जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात गांव के लोग होली के गीत गा रहे थे. होली के गीत सुनने बच्ची भी घर से निकली थी. उसी दौरान एक व्यक्ति उसको बहला-फुसलाकर गांव के निकट खेत में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मौके से पुलिस ने बच्ची का कपड़ा और आरोपी का चप्पल बरामद किया है. घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं हालांकि घायल अवस्था में बच्ची को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है.


अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हुई है. पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस पीड़ित बच्ची के होश हाने का इंतजार कर रही है.


बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में लोग होली के गीत गा रहे थे. गीत को सुनने करीब नौ बजे रात्रि में गांव की आठ साल की बच्ची भी आई थी. इसी बीच आरोपी ने बहला फुसलाकर या जबर्दस्ती गांव के समीप खेत में ले गया और बच्ची के साथ दरिंदगी की और फरार हो गया. बच्ची दर्द से चिखती हुई घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद बच्ची बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है.


पुलिस मामले को लेकर पूछताछ में जुटी


घटना की सूचना के बाद गुरुआ थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से पीड़ित बच्ची का कपड़ा बरामद किया है. घटनास्थल से कई सबूत मिले हैं. पुलिस घटनास्थल से सबूतों को जब्त कर आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, पुलिस मामले को लेकर गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर बिहार का कुख्यात राहुल सिंह ने की पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में गिरफ्तार