गया: बिहार के गया में शादी के दो दिन बाद ही एक युवक की हत्या कर दी गई. गुरुवार (1 जून) की सुबह उसका शव गुनेरी पंचायत के नहर के किनारे फेंका हुआ मिला. सुबह-सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान गया के गुरुआ प्रखंड की पलुहारा पंचायत के लकराही गांव के रहने वाले अशोक यादव के रूप में की गई. अशोक की 29 मई को ही शादी हुई थी. हत्या देर रात हुई है या अल सुबह मारकर फेंका गया है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा.


देर रात तक लौटकर नहीं आया था घर


बताया जाता है कि शादी के बाद बीते बुधवार (31 मई) को चौठारी की रस्म हो रही थी. इसी बीच शाम को अशोक यादव ने घर वालों को यह बताया कि उसके किसी दोस्त का फोन आया है जिससे वह मिलने जा रहा है. यह बात कहकर वह चला गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा. अशोक के पिता सुखदेव यादव ने बताया कि गांव में पूछताछ और छानबीन शुरू की गई थी लेकिन कहीं पता नहीं चला.



सुबह-सुबह नहर के किनारे मिली लाश


परिजनों ने कहा कि जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तब आज (गुरुवार) सुबह गुनेरी पंचायत के पास नहर के पास से अशोक यादव का शव मिला. सिर पर टांगी से वार के निशान मिले हैं. इसके अलावा हाथ पर भी टांगी से वार किया गया है. परिजनों ने बताया कि 29 मई को औरंगाबाद जिले के अकौना गांव में बारात गई थी. वहां उसकी शादी रेवंती कुमारी से हुई थी. 30 मई को लड़की की विदाई कर वापस वे लोग घर आए थे. घर पर 31 मई को चौठारी की रस्म चल रही थी.


शव मिलने की सूचना के बाद गुरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. गुरुआ थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Nawada Elephant Killed Woman: बिहार के नवादा में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, एक महिला की मौत, गांव में हड़कंप