गया: गया रेलवे स्टेशन आने के दौरान एक युवक का मोबाइल फोन खो गया था. इससे वह बहुत परेशान था. इसलिए बदला लेने की नियत से चार दिन बाद फिर गया स्टेशन पहुंच गया और यहीं पर एक अन्य यात्री का मोबाइल फोन चुरा लिया. युवक नालंदा का रहने वाला है. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
CCTV कंट्रोल रूम में दिखी युवक की हरकत
गया रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को CCTV कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षी सुष्मिता टुडू द्वारा निगरानी के क्रम में देखा गया कि एक युवक मोबाइल चोरी कर रहा है. इसके बाद गया आरपीएफ और सीआईबी की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1बी के सामने स्थित आरएमएस बिल्डिंग के समीप से संदिग्ध अवस्था में युवक को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पिता शिक्षक हैं और वह नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वह गया में रहकर पढ़ाई करता है. वह ग्रेजुएशन पार्ट 1 का छात्र है.चार दिन पहले गया रेलवे स्टेशन पर उसका मोबाइल फोन खो गया था जिस वजह से वह किसी अन्य यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर रहा था.
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये है.उसे गया रेल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें