गया: बिहार के गया में शुक्रवार (24 नवंबर) की रात एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident Gaya) हो गया. मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के मटिहानी के समीप यह हादसा हुआ है. औरंगाबाद के हसपुरा से बंगाल के कोलकाता जा रही एक बस और रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में बस के उपचालक (खलासी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उपचालक का सिर कटकर गिर गया.


हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण


हादसे के बाद बस में बैठे करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. कई घायल यात्री निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. घटना की जोरदार आवाज सुनकर और यात्रियों के चिल्लने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना के बाद मगध यूनिवर्सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र डोभी और कुछ घायल यात्रियों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.



बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के हसपुरा से महारानी बस (बस संख्या BR-02PA-6551) बंगाल जा रही थी. बस में कई यात्री सोए थे. टक्कर की तेज आवाज सुनकर यात्री जाग गए. इसके बाद अफरातफरी मच गई. कुछ देर के लिए लोगों को पता ही नहीं चला कि क्या हो गया. मृतक उपचालक डोभी थाना क्षेत्र के सुगासोत गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान सुबोध कुमार के रूप में की गई है.


इस मामले में मगध यूनिवर्सिटी सब इंस्पेक्टर शिवचंद्र शरण ने बताया कि यहां से पांच घायल यात्रियों को डोभी पीएचसी और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) भेजा गया है. बस में सवार यात्री पिंटू कुमार ने बताया कि वह हसपुरा से कोलकाता जाने के लिए बस पर बैठा था. गया में खाना खाने के बाद वह सो गया था. जब जोरदार टक्कर की आवाज हुई वह नींद से जागा तो देखा कि बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में आग ने मचाया तांडव, तीन लोग जिंदा जले, दो की हालत गंभीर