गया: जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बुधवार (24 मई) को अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. यह घटना तब हुई जब मड़वा के लिए आंगन में सभी महिलाएं बैठ कर पकवान बना रही थीं. इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाके से पूरा मोहल्ला दहल उठा. जब तक लोग कुछ समझ पाते कि ब्लास्ट क्या हुआ तब तक महिला-पुरुष सहित 13 लोग बुरी तरह झुलस गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.


आनन-फानन में घायलों को टिकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 लोगों को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल के आईसीयू में सभी झुलसे लोगों को भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है.


शादी के घर में पसरा मातम


बताया जा रहा है कि 26 मई को लड़के की शादी है. आज मड़वा था. इसी की तैयारी को लेकर घर की महिलाएं पकवान बनाने में जुटी थीं. अचानक शादी के जश्न में डूबे घर के लोगों के बीच मातम छा गया. घायलों में लड़के के पिता और चाचा के साथ घर में आए रिश्तेदार भी शामिल हैं. 10 लोगों का एएनएमएमसीएच में और तीन का टिकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.


अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. एनके पासवान ने बताया कि सभी घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. यह अभी देखा जा रहा है कि लोग कितने फीसद जले हैं.


इस घटना को लेकर लड़के के मौसेरे भाई रंजीत सिंह ने बताया कि मड़वा का पकवान बनाने के दौरान गैस ब्लास्ट की घटना हुई है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग के गोले जैसी लपटें निकलीं और घर के लोग समेत कई रिश्तेदार झुलस गए.


यह भी पढ़ें- Bihar Police: खाकी दागदार! थानेदार पर बंधक बनाकर रेप का आरोप, पति को खोजते हुए UP से बिहार पहुंची थी महिला