पटनाः गणेश चतुर्थी 2022 (Ganesh Chaturthi 2022) पर इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं. अगर तिथि को लेकर कोई शंका है तो इस खबर में हम उसे भी दूर करेंगे. इस बार गणेश चतुर्दशी 31 अगस्त को है और खास बात है कि दिन बुधवार है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन गणेश भगवान का माना जाता है. यह भी मान्यता है कि बुधवार बुद्धि का दिन होता है और गणेश भगवान बुद्धि के देवता हैं. यही कारण है कि पुराणों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा सभी देवताओं से पहले होती है. पटना संस्कृत कॉलेज के प्रोफेसर पंडित पतंजलि शास्त्री का कहना है कि इस बार बहुत बड़ा संयोग है कि गणेश चतुर्दशी बुधवार को है क्योंकि यह दिन भगवान गणेश का है.

क्या है शुभ मुहूर्त?

गणेश चतुर्थी भाद्र महीना के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. पटना के फतुहा स्थित प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर के पुजारी रामसुंदर शरण ने कहा कि बिहार में सबसे अधिक चलने वाले महावीर पंचांग के अनुसार इस बार 30 अगस्त (मंगलवार) को भाद्र महीना के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि दोपहर 2:32 बजे से प्रारंभ हो रही है जो 31 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 1:32 बजे तक है. हिंदी महीने की चतुर्थी तिथि का सूर्य उदय तिथि 31 अगस्त बुधवार को 5:43 बजे होगा.

उन्होंने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार उदया तिथि सर्वश्रेष्ठ होने के कारण गणेश चतुर्थी पंचांग के अनुसार बुधवार को मनाना सही है. मंगलवार की रात 11:52 बजे से शुरू होकर बुधवार को 11:48 तक चित्रा नक्षत्र रहेगा. हिंदू धर्म में चित्रा नक्षत्र बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए बुधवार को पूरे दिन गणपति बप्पा की पूजा करना और प्रतिमा स्थापित करना शुभ है.

यह भी पढ़ें- 

Patna News: स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, कहा- निष्पक्ष होकर काम करेंगे, दबाव में नहीं

CBI की छापेमारी पर तेजस्वी यादव का निशाना, कहा- एक ही पार्टी की सरकार रहेगी क्या? गुरुग्राम वाले मॉल पर भी बोले