Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1307 हो गई. वहीं इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,41,534 हो गयी है. बिहार में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से नवादा और सुपौल जिले में दो-दो मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1307 हो गयी.
रिकवरी रेट 97.27 प्रतिशत
बिहार में बुधवार दोपहर चार बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 595 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,41,534 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,26,206 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 442 मरीज ठीक हुए.
राज्य में अब तक 1,59,08,787 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,34,940 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड- 19 संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 5286 है, जबकि ठीक होने की दर 97.27 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें -
दरभंगा लूटकांड के विरोध में RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पुलिस पर लगाया आरोप बिहार: बक्सर में RJD नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस