Anant Singh News: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को अभी जेल में ही रहना होगा. उनकी जमानत याचिका पर गुरुवार (30 जनवरी) को कोर्ट में सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली. जमानत याचिका पर सुनवाई करते समय कोर्ट ने पुलिस से केस की डायरी मांग की. कोर्ट की ओर से कहा गया कि बिना डायरी देखे जमानत नहीं दी जा सकती है.
24 जनवरी को अनंत सिंह ने किया था सरेंडर
दरअसल मोकामा के पूर्व विधायक ने फायरिंग के बाद दर्ज हुई शिकायत के बाद 24 जनवरी को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच कई राउंड गोली चली थी. इस मामले में कुल चार केस दर्ज हुए हैं. इसमें से एक केस पुलिस ने दर्ज किया. इसके बाद अनंत सिंह ने खुद ही सरेंडर कर दिया. कहा था कि जब केस हुआ है तो उन्होंने सरेंडर कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. घटना का वीडियो सामने आया था जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे ताबड़तोड़ गोली चलाई जा रही है. यह मामला सोनू-मोनू के ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मुंशी मुकेश से जुड़ा है. मुकेश पर पैसे के गबन का आरोप है. इसी मामले को लेकर सोनू-मोनू ने उसके घर पर ताला लगा दिया था. यह बात जब अनंत सिंह तक पहुंची तो उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था. अनंत सिंह बात करने के लिए सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे तो दोनों गुटों के बीच फायरिंग हो गई थी.
इस मामले में सोनू सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दूसरी ओर रौशन नाम के एक शख्स की भी गिरफ्तारी हुई थी. ये अनंत सिंह का समर्थक बताया गया था. फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में क्या हो रहा? डेढ़ महीने में रोहतास में 10 लोग गायब, इसमें ज्यादातर बच्चे, एक की लाश मिली