Ramesh Singh Kushwaha: जेडीयू के प्रदेश दफ्तर में सांसद संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीवान के जीरादेई से पूर्व विधायक और आरएलएम प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा व उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी जेडीयू में शामिल हो गई. विजय लक्ष्मी सीवान से जेडीयू उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में हो सकती हैं. वहीं, जेडीयू से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के सवाल पर राज्यसभा सासंद ने कहा कि जेडीयू को जिन 16 सीटों पर लड़ना है उन लोकसभा क्षेत्रों के लोगों से सीएम नीतीश खुद मिल रहे हैं. फीडबैक ले रहे हैं. एक से दो दिन में जेडीयू उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा.


घर वापसी हुई है- रमेश कुशवाहा


रमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश के कामकाज से प्रभावित होकर हम व मेरी पत्नी जेडीयू ज्वाइन किए हैं. पहले भी हम जेडीयू में रह चुके हैं. घर वापसी हुई है. हम कुछ दिन पहले तक उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. अब जेडीयू में हम आ गए हैं. एनडीए एक परिवार की तरह है. बिहार एनडीए के सभी दल बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. सभी 40 सीट बिहार में एनडीए जीतेगा.


'जेडीयू को मजबूती मिलेगी'


मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रमेश कुशवाहा का सीवान, गोपालगंज इलाके में पकड़ है. इनके आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. वहीं, सांसद संजय झा ने कहा कि रमेश कुशवाहा 2015 से 2020 तक जेडीयू से विधायक रहे. 2020 में पार्टी से अलग हो गए थे. वापस फिर आ गए हैं. पार्टी को चुनाव में लाभ होगा. इसके अलावा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि रमेश कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से आए हैं. उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए में हैं. सब परिवार की तरह हैं. आपसी बातचीत से यह आए हैं.


महागठबंधन का सुपड़ा साफ होगा- संजय झा 


वहीं, विजय चौधरी से पूछा गया कि क्या रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी सीवान से जेडीयू की प्रत्याशी होंगी? इसपर उन्होंने कहा कि जेडीयू के कौन कौन उम्मीदवार होंगे...समय पर एलान हो जाएगा. आगे संजय झा ने कहा कि महागठबंधन बिहार में बिखर गया. उनको पता है वह हार रहे हैं. बिना आपसी सहमति, बिना सीट बंटवारे के ही आरजेडी अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही है. सुपड़ा साफ महागठबंधन का होगा. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. सीएम नीतीश व केंद्र सरकार ने जो कामकाज किया, उसी पर चुनाव लड़ेंगे. सभी 40 सीट बिहार में एनडीए जीतेगा.


ये भी पढ़ें: JDU Bihar Candidate: सीएम नीतीश JDU के इन 16 उम्मीदवारों के नाम पर लगा सकते हैं मुहर, देखें संभावित लिस्ट