पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को कहा कि शशि थरूर ने कांग्रेस के मन की बात कह दी जिससे जेडीयू और आरजेडी दोनों को बड़ा झटका लगा है. न नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएंगे और न बिहार में तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी खाली करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे करा लेने के बाद जेडीयू को लगा कि इससे नीतीश कुमार का कद बढ़ेगा और कांग्रेस-वर्चस्व वाला इंडी गठबंधन उन्हें पीएम-प्रत्याशी मान लेगा, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का नाम लेकर शशि थरूर ने गुब्बारे की हवा निकाल दी.


'एमपी में कांग्रेस, सपा, आप एक-दूसरे के खिलाफ'


राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ाई अभी से शुरू हो गई है. सीट-शेयरिंग तक बात पहुंचने पर इनका कुनबा बिखर जाएगा. विपक्ष की मुंबई बैठक में सीट-शेयरिंग पर जल्द निर्णय करने का फैसला हुआ था, लेकिन हालत यह है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और आप कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. विपक्ष की समन्वय समिति की 13 सितंबर की दिल्ली बैठक के महीने-भर बाद भी न कोई बैठक हुई. न अगली तारीख तय हुई जो तीन वर्किंग ग्रुप बने थे, उनकी बैठकें भी नहीं हुईं.


'महीने भर से नहीं हुई समन्वय समिति की बैठक'


पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष की समन्वय समिति की 13 सितंबर की दिल्ली बैठक के महीने-भर बाद भी न कोई बैठक हुई. न अगली तारीख तय हुई जो तीन वर्किंग ग्रुप बने थे, उनकी बैठकें भी नहीं हुईं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 14 सदस्यों वाली समन्वय समिति के लिए माकपा ने अभी तक अपना प्रतिनिधि तय नहीं किया है. कांग्रेस के एकतरफा फैसले से विपक्ष की भोपाल रैली स्थगित हुई, उसकी भी कोई अगली तारीख तय नहीं हो पायी.


पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो 24 विपक्षी दल 4 उच्चस्तरीय बैठकों के बाद न नेतृत्व तय कर सके और न सीट साझा करने पर सहमति बना पाए. वे केवल प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने के नकारात्मक मुद्दे पर देश का भरोसा नहीं जीत सकते.


ये भी पढ़ें: Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति के कार्यक्रम से पहले भड़की BJP, विजय कुमार सिन्हा और हरि सहनी से जुड़ा मामला