Amir Subhani Second Marriage: बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में बीते बुधवार (26 फरवरी) की शाम को एक होटल में रिसेप्शन हुआ. इसमें खास लोगों को ही बुलाया गया था. कुछ लोग परिवार से पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते उनका निकाह हुआ है. आमिर सुबहानी की पहली पत्नी डॉ. सादिका यास्मिन (उम्र करीब 45 साल) का कुछ साल पहले इंतकाल हुआ था.


नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में से थे एक


बताया जाता है कि डॉ. सादिका यास्मिन सीढ़ी से गिर गईं जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. उनसे एक बेटा और एक बेटी है. दूसरी शादी बच्चों की सहमति से ही हुई है. आमिर सुबहानी फरवरी 2024 में अपनी सेवा से रिटायर हो गए थे. उसके एक महीने बाद ही नीतीश सरकार ने आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बना दिया था. बता दें कि आमिर सुबहानी की गिनती सीएम नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में होती है. लंबे समय तक उन्होंने राज्य सरकार के कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है.


सीवान के रहने वाले हैं आमिर सुबहानी


बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं. सरकारी स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की. वे बिहार कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सबसे खास बात है कि आमिर सुबहानी 1987 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं. 1987 में रैंक- 1 प्राप्त करने वाले वे अभ्यर्थी थे.


पहली बार भोजपुर जिले के डीएम बने


1993 में पहली बार आमिर सुबहानी भोजपुर जिले में डीएम बनकर गए थे. इसके बाद 1994 में पटना में जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे. आज तक वे किसी विवाद में नहीं फंसे हैं. साफ-सुथरे छवि वाले अधिकारी माने जाते थे. अब जब उन्होंने दूसरी शादी की है तो उनकी चर्चा होने लगी है.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर नीतीश कुमार के बेटे का पलटवार, निशांत ने बता दिया 2025 का CM फेस