पटना: चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव (Lalu Yadav) को दोषी करार दिया गया है. इधर, सीबीआई के स्पेश्ल कोर्ट के फैसले के बाद आरजेडी खेमे में मायूसी फैल गई है. पार्टी दफ्तर और राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसर गया है. वहीं, कुछ कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर लिए लालू के समर्थन में नारे लगाते दिख रहे हैं. इधर, कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि कोर्ट का जो फैसला आएगा, वो हमें मान्य होगा.

सुप्रीम कोर्ट तक जाने की कही बात

18 फरवरी को आने वाले फैसले के संबंध में उन्होंने कहा कि छोटे कोर्ट में फैसला आएगा तो हम हाई कोर्ट जाएंगे. हाई कोर्ट का फैसला होगा तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अंतिम रूप से जब तक हम कोशिश नहीं कर लेते हैं, तब तक हार नहीं मानेंगे. हमें न्याय मिलने की उम्मीद है. इस देश के सांप्रदायिक एकता के प्रतीक हैं लालू यादव और उन्हे न्याय जरूर मिलेगी. 

Expressway In Bihar: बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे औरंगाबाद-जयनगर की पूरी जानकारी, 8 जिलों के इन बड़े शहरों से होकर गुजरेगा

वहीं, कोर्ट के फैसले के संबंध में कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने कहा कि न्यायालय के जजमेंट पर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन अभी तो सुप्रीम कोर्ट भी है, वहां भी हम अपील करेंगे. हमें दुख है कि लालू यादव को दोषी करार दिया गया. लेकिन हमें लगता है कि उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने जिस तरह से गरीबों को उठाने का काम किया, उनके दोषी करार होने से वे सभी दुखी है. ऐसे में हम कहना चाहेंगे कि वो बरी होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करें.

लालू यादव ने की ये अपील

गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में आज फैसला सुनाया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव हैं. इनके अतिरिक्त 100 से अधिक लोग भी घोटाले में शामिल हैं. इधर, दोषी करार होने के बाद लालू ने खराब सेहत का हवाला देते हुए रिम्स अस्पताल भेजे जाने की अर्जी दी है.

यह भी पढ़ें -

Fodder Scam Case: चारा घोटाला के पांचवें मामले में लालू यादव दोषी करार, 24 अरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

Lalu Prasad Yadav News: चारा घोटाला के एक और केस में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव, जानें क्या है पूरा मामला