पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ सामने आ रही है. जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए. इस घटना में दो बच्चे नदी की तेज धारा में बह गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, दो महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया है. घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज घाट की है. इधर, घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.


मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला अपनी एक शादीशुदा बेटी और तीन बच्चे के साथ गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे. तभी स्नान के दौरान नदी के तेज बहाव में पैर फिसलने से सभी गंगा नदी में डूबने लगे. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों महिलाओं और एक बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चों नदी के तेज धारा में बह गए. इस दौरान उनकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नदी से बरामद किया. मरने वाले दोनों बच्चे का उम्र आठ साल और 10 साल के करीब है.


ये भी पढ़ें- Arrah Crime News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया आरा शहर, बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मां-बेटे की हत्या की


काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया दोनों बच्चे का शव


वहीं, घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुट गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे का शव नदी से निकाला गया. इधर, घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.


ये भी पढ़ें- Nawada News: रिटायर अफसर के घर से चोरी कर भाग रहे चोर को पुलिस ने दबोचा, 4 लाख नगद सहित गहना लेकर हुए था फरार