भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इन दिनों बिहार के नेताओं पर ज्यादा मेहरबान है. बीते रविवार (14 दिसंबर, 2025) को पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया तो वहीं आज (सोमवार) दरभंगा से विधायक संजय सरावगी को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया.

Continues below advertisement

बिहार से दो नेताओं को ऐसी जिम्मेदारी मिलने के बाद अब सवाल उठने लगा है कि बिहार बीजेपी के नेताओं में क्या उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सम्राट चौधरी का कद तीन नंबर पर चला गया है? इसे समझने के लिए हमने पॉलिटिकल एक्सपर्ट और वरिष्ठ पत्रकार से बात की. समझिए किसने क्या कुछ कहा.

प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी प्रदेश अध्यक्ष से ऊपर नहीं?

पॉलिटिकल एक्सपर्ट संतोष कुमार कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की जो नीति एवं सिद्धांत है उसके अनुसार वास्तव में सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के नेताओं में तीसरे नंबर के लीडर हो गए हैं. क्योंकि बीजेपी की नीति है सर्वोपरि संगठन. वह अपने संगठन को ही सबसे ज्यादा प्राथमिकता देती है. संगठन के जो बड़े नेता होते हैं वह सबसे ऊपर होते हैं. अगर कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री भी हो तो प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर नहीं होता है. ऐसे में तो एक नंबर में नितिन नवीन तो दूसरे नंबर पर संजय सरावगी ही हैं. 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी बिहार सरकार में बड़े काट के नेता के रूप में हैं. कहा जाए तो दूसरे मुख्यमंत्री हैं. गृह विभाग उनके पास है जो अहम विभाग है. ऐसे में यह भी साफ है कि बिहार बीजेपी में सम्राट चौधरी बड़े कद के नेता हैं. क्योंकि पहले भी देखा गया है कि सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष से हटने के बाद दिलीप जायसवाल भले प्रदेश अध्यक्ष बने, इसके बावजूद सम्राट चौधरी का कद बढ़ा रहा.

'अभी भी सम्राट चौधरी ही रहेंगे ऊपर'

वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि नितिन नबीन अब केंद्रीय स्तर के नेता हो गए हैं, यह बात अलग है कि वह बिहार बीजेपी के नेता हैं. बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं-नेताओं में सबसे ऊपर उनका नाम रहेगा, लेकिन बिहार बीजेपी के नेतृत्व में अभी भी सम्राट चौधरी ही ऊपर रहेंगे. क्योंकि सभी लोग सरकार को देखते हैं. सरकार में बीजेपी के नेताओं में सबसे बड़ा कद सम्राट चौधरी का ही है. यह बात अलग है कि संजय सरावगी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. बीजेपी नेताओं में उनका स्थान ऊपर रहेगा, लेकिन ऐसे देखा जाए तो आम तौर पर सम्राट चौधरी का कद अभी नीचे नहीं होने जा रहा है. माना जाए तो बिहार बीजेपी में नितिन नबीन के बाद दूसरे नंबर पर सम्राट चौधरी ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें- 'BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से गठबंधन में…', नितिन नबीन पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया