समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय के एनएच-28 सरदारगंज चौक स्थित सिटी स्टाइल मेगा मार्ट में बुधवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. मेगा मार्ट में आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मार्ट से निकल रही आग की लपेट और धुंआ देखकर मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों की वहां भीड़ जुट गई. इधर, मार्ट के आसपास के दुकानदार ने अपने-अपने दुकान को सुरक्षित करने के लिए समान बाहर निकालने में जुट गए.


वहीं, स्थानीय लोगों भी अपने स्तर से आग बुझाने के लिए दुकानदारों की मदद में जुट गए. मार्ट से निकल रही आग की लपेट और धुंए की वजह से आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल कर्मियों को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मी के अनुसार, अगलगी की यह घटना बिजली की शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि मार्ट के अंदर आग पर काबू पाने के लिए जरूरी उपकरण लगाए गए थे या नहीं.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फुलवारी शरीफ से 6 बार विधायक रहे श्याम रजक के बिगड़े बोल! टेरर मॉड्यूल मामले पर BJP-RSS को घेरा


10 लाख रुपए से अधिक मूल्य का कपड़ा जलकर हुआ राख


इधर, मार्ट के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि आग लगने से हुई नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने ने बताया कि तकरीबन 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य का कपड़ा जलकर राख हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, लोगों का कहना है कि आग आस-पास के मकानों में भी फैल सकती थी, लकिन समय रहते इसपर काबू पा लिया गया.


ये भी पढ़ें- Patna News: कारगिल चौक से एक फर्जी DSP गिरफ्तार, BPSC में फेल होने पर गांव वालों के लिए बना 'पुलिस अधिकारी'