Khan Sir: बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में बीते शुक्रवार (06 दिसंबर) को जबरदस्त तरीके से अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. छात्रों के समर्थन में खान सर और गुरु रहमान भी सड़क पर उतर गए थे. देर शाम जब खान सर गर्दनीबाग स्थित थाना पहुंचे तो यह खबर सामने आई कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. कहीं कहा गया कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इसे खारिज करते हुए भ्रामक बताया. अब इस प्रदर्शन के मामले में खान सर की कोचिंग फंस गई है. 

खान ग्लोबल स्टडीज पर पुलिस ने दर्ज किया केस

दरअसल, खान सर की गिरफ्तारी का अफवाह उड़ाने में पुलिस 'खान ग्लोबल स्टडीज' को दोषी मान रही है. खान सर की कोचिंग के इस ऑफिशियल एक्स हैंडल से कई पोस्ट किए गए थे कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. खान सर को रिहा करो. कई वीडियो पोस्ट किए गए. इसी को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

पुलिस का कहना है कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया था. उन्हें थाना जरूर लाया गया था लेकिन बाद में उन्हें सकुशल घर छोड़ दिया गया. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. कठोर कार्रवाई होगी.

...और फिर डिलीट कर दिया गया पोस्ट

उधर शनिवार (07 दिसंबर) को सुबह 'खान ग्लोबल स्टडीज' के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें खान सर की गिरफ्तारी की बात कही गई. एक्स पोस्ट में लिखा गया, "70th BPSC में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के समर्थन में खड़े होने वाले खान सर को रिहा किया जाए! छात्रों की आवाज दबाई नहीं जा सकती. इस ट्वीट को रिट्वीट करें और प्रशासन से Khan Sir की रिहाई की मांग करें." हालांकि इस पोस्ट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया. साथ ही और भी जितने पोस्ट थे उन सबको भी डिलीट कर दिया गया. बता दें कि इस पूरे मामले में एक छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- BPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आधिकारिक बयान जारी