रोहतास: जिले के करगहर में पिछले दिनों लॉकडाउन के नियमों को तोड़ कर कार्यकर्ता सम्मेलन करने के मामले में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सहित 119 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने दी है. उन्होंने बताया, " पिछले शुक्रवार को सेमरी रोड स्थित रवि टॉकीज में आरएलएसपी ने करगहर विधानसभा में कार्यकर्त सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया था."

उन्होंने बताया, " सोशल मीडिया पर जारी उस कार्यकर्ता सम्मेलन का वीडियो देख कर आरक्षी अधीक्षक की ओर से ममहामारी अधिनियम के तहत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उनके निर्देश के आलोक में महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है."

उन्होंने बताया, " आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित 19 आयोजनकर्ताओं को नामजद करने के साथ ही एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. वहीं महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया गया."

वहीं इस संबंध में आरएलएसपी के वरिष्ठ नेता गोलू पांडेय उर्फ हरगोविंद पांडेय ने कहा, " महामारी अधिनियम के नाम पर स्थानीय प्रशासन की ओर से अनदेखी की जा रही है." उन्होंने बताया की पिछले शनिवार को खरारी स्तिथ इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के दौरान जेडीयू बसके सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई फिर भी उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई."