जहानाबादः जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में शनिवार को दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गई. घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची शकुराबाद थाने की पुलिस पर भी आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया. इससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.


दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी


मारपीट की घटना में घायल सरजू बिंद और रिंकू बिंद का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी में इलाज कराया गया. सरजू बिंद ने बताया कि वह शकूराबाद बाजार से अपने घर जा रहा था. रास्ते में पहले से पहल से घात लगाए कवि कुमार, ललित यादव, नीतीश यादव सहित कई अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान उसका हाथ भी टूट गया. 


सरजू की पत्नी निर्मली देवी के आवेदन पर जयराम यादव, कवि यादव, ललित यादव सहित 12 लोगों को खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से कवि यादव के आवेदन पर धर्मदेव बिंद, रिपु बिंद सहित नौ लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और रुपये आदि छीनने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.  


18 नामजद और 150 अज्ञात पर दर्ज हुआ मामला


थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने भी पुलिस बल पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर असामाजिक तत्व के लोगों के हमला करने का आरोप है. पुलिस ने प्राथमिकी में यह बताया है कि घटना में आरक्षी सुखदेव सिंह, महिला आरक्षी शीतल शील, खुशबू अनुपम और सोनी कुमारी जख्मी हो गईं. उपद्रवियों ने एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. 18 नामजद और 150 अज्ञात पर मामला दर्ज है. इधर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने भी गांव पहुंचकर पुलिस बल तैनात किया है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सिवान में एक करोड़ तो हाजीपुर में 40 लाख रुपये की शराब जब्त, लावारिस तरीके से रखे गए थे ट्रक


‘संपूर्ण क्रांति दिवस’ की बधाई पर सुशील मोदी का लालू पर तंज, कहा- राबड़ी को CM बनाकर क्रांति हुई थी?