Festival Special Train: दिवाली और छठ को देखते हुए एक तरफ बिहार आने वालों की भीड़ ट्रेनों में दिख रही है तो वहीं बिहार से बड़ी संख्या में यात्री दूसरे राज्यों में जा भी रहे हैं. पर्व को देखते हुए ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी जैसी स्थिति है. ऐसे में अगर आप दिवाली के बाद दिल्ली जाना चाहते हैं तो कई ट्रेनों में सीट खाली है. इन ट्रेनों में दिवाली के पहले भी सीट खाली हैं. पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. गाड़ी नंबर 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में भी टिकट खाली है. हालांकि यह एक्सप्रेस आठ नवंबर तक पांच ट्रिप ही चलेगी. इस गाड़ी में बर्थ ही बर्थ है. एक नवंबर को पटना से आनंदविहार जाने के लिए इस ट्रेन में 1400 से अधिक सीटें खाली हैं.


इस स्पेशल ट्रेन में नए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनामी) के 20 अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं. ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. आनंद विहार स्टेशन से गतिशक्ति स्पेशल सुपरफास्ट (01684) रात 11 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 03 बजकर 45 मिनट पर पटना पहुंचेगी. पटना जंक्शन से ये ट्रेन (01683) शाम 05 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी जो अगले दिन सुबह 09 बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इकोनामी एसी डिब्‍बों वाली यह स्‍पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं. और दानापुर स्‍टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी. 


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का फॉर्म भरने में 54 स्कूलों में हुआ फर्जीवाड़ा, प्रिंसिपल पर हो सकती है कार्रवाई


इन ट्रेनों में दिवाली के पहले और बाद में भी सीट


इसके अलावा आपको अगर दिल्ली जाना है तो आप ट्रेन नंबर 02871 (IPR NDLS Special) में भी टिकट ले सकते हैं. इसमें दिवाली से पहले और बाद में भी सीट खाली है. वहीं, नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल में भी आप पटना से दिल्ली के लिए टिकट ले सकते हैं (NDLS Festival Special 01663). हालांकि इसमें सेकेंड सीटिंग और स्लीपर क्लास ही हैं. वहीं, दानापुर आनंदविहार (03257) इसमें सीट है, लेकिन यह ट्रेन केवल सेकेंड सीटिंग है. दिवाली के बाद पहले और बाद में भी सीट खाली है. आप जयनगर आनंदविहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंबर 01667 में भी सेकेंड सीटिंग और स्लीपर के लिए टिकट देख सकते हैं. ट्रेन नंबर 02871 में दिवाली के बाद भी सीट खाली है. इसमें थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट है. भागलपुर आनंदविहार में आज एक नवंबर को तो करेंट में भी कई सीटें खाली हैं.



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: संजय जायसवाल बोले- दोनों सीटों पर JDU की होगी जीत, सपना देखते रह जाएंगे 'युवा'