पटनाः भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारी बदले गए हैं. छपरा रेंज के डीआईजी मनु महाराज केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. उन्हें आईटीबीपी में डीआईजी बनाया गया है. वहीं, प्रणव कुमार व मनु महाराज के अलावा, ललन मोहन प्रसाद, जितेन्द्र मिश्रा, राजेश त्रिपाठी व रवींद्र कुमार का तबादला हुआ है.


इधर, तेज तर्रार और सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस मनु महाराज बिहार से बाहर सेवा देंगे. कई कांडों के खुलासे के बाद वह चर्चित रहे हैं. सारण से पहले वह मुंगेर के डीआईजी थे. उसके पहले पटना में एसएसपी भी रह चुके हैं. निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरो में तैनात रविंद्र कुमार को सारण का नया डीआईजी बनाया गया है.


बड़े से बड़े केस को मनु महाराज ने सुलझाया


पटना के एसएसपी रहते और दूसरे जिलों में तैनात रहते हुए उन्‍होंने बड़े से बड़े केस को सुलझाया है. अभी हाल ही में छपरा में डीआईजी रहते हुए एक सिरफिरे युवक ने मनु महाराज की फेक प्रोफाइल बना ली थी. वह मनु महाराज के नाम पर लड़कियों से अश्लील चैटिंग करने लगा. इस कांड का भी मनु महाराज ने पर्दाफाश किया और झांसा देकर ठगी का प्रयास करने वाले गड़खा पहाड़पुर के रहने वाला मनु कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.


युवाओं में मनु महाराज को लेकर काफी क्रेज है. वह चर्चित आईपीएस ऑफिसर हैं और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला से हुई है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की. यूपीएससी क्लियर कर आईएएस रैंक मिला, इसके बावजूद मनु महाराज ने आईपीएस को चुना.


यह भी पढ़ें- 


UP Bus Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्त किया शोक, बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान


Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने फिर किया UPA पर हमला, कहा- लूटने वाले बचेंगे नहीं