Youtuber Harsh Rajput Video Audi Car Viral: यूट्यूबर हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. यूट्यूब पर हर्ष राजपूत के नाम से उनका चैनल है. वह अपने चैनल पर 'धर्मेंद्र धाकड़' के नाम से कई वीडियोज बनाते है जिसको लेकर पहले से ही वो काफी फेमस हैं. कोराना की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में उनका यूट्यूब चैनल (Harsh Rajput Youtube Channel) का वीडियो ट्रेंड कर गया. इस चैनल से कई वीडियो वायरल हुए थे. अभी हर्ष राजपूत ऑडी कार (Audi car) को लेकर चर्चा में आ गए हैं.


दरअसल, कहा जा रहा है कि यूट्यूब की कमाई से हर्ष राजपूत ने अभी ऑडी कार कर खरीदी है. हमने कुछ फैक्ट चेक किए. पता चला कि उन्होंने ऑडी कार अभी नहीं खरीदी है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) से ऑडी कार वाली तस्वीर नवंबर 2022 में ही शेयर की गई थी. हालांकि ये इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन अकाउंट उन्हीं का है. इस पर उन्होंने अपने यूट्यब चैनल का लिंक भी दिया है.


ऑडी कार को लेकर चर्चा


हर्ष राजपूत ने ऑडी कार अभी नहीं खरीदी है. उनके फेसबुक पर इस कार के साथ अक्टूबर 2022 में ही तस्वीर शेयर की गई है. साफ है कि हर्ष राजपूत इस कार को पहले ये इस्तेमाल करते आ रहे हैं बस अभी उनकी ऑडी कार वाली तस्वीर चर्चा में आ गई है. हर्ष राजपूत के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई थी. यह तस्वीर गांव में स्थित हर्ष राजपूत के घर का है, जिसमें एक गाय भी दिख रही है, लेकिन इस तस्वीर में गाय के बगल में दिख रही एक ऑडी कार चर्चा में है.



यूजर्स कर रहे हैं कमेंट


कहा जा रहा है कि हर्ष राजपूत ने यूट्यूब से कमाई कर ऑडी कार खरीदी है जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है. यह फोटो अभी काफी वायरल होने लगी है. इस फोटो को कई पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो को देख यूजर्स तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं. यूजर्स गायों के तबेले में ऑडी कार को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं.


कोरोना लॉकडाउन में मिली शोहरत


यूट्यूबर हर्ष राजपूत बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन में इनको यूट्यूब से काफी शोहरत मिली. लॉकडाउन में कई कलाकारों को यूट्यूब से पहचान मिली है. हर्ष राजपूत वीडियो में गाली भी देते हैं लेकिन डिस्क्लेमर देते हैं. वैसे लोग इनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं. खासकर हर्ष राजपूत अपने अनोखे वीडियो के लिए जाने जाते हैं. इनके हर वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट आते हैं. शेयर भी किए जाते हैं.


ये भी पढ़ें: CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...