पटना: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद रहे आनंद मोहन (Anand Mohan) की एक तस्वीर एबीपी न्यूज़ (ABP News) के हाथ लगी है. सहरसा जेल से 27 अप्रैल को रिहा होने के बाद एबीपी न्यूज़ ने ही सबसे पहले यह बताया था कि आनंद मोहन किस तरह बिहार से बाहर चले गए हैं. इस बीच सीक्रेट रिहाई की बोलती तस्वीर भी सामने आ गई है और इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर भी लग गई है. यह तस्वीर केवल एबीपी न्यूज़ के पास है.


सबसे बड़ा सवाल, कहां होगी शादी?


आनंद मोहन बिहार से निकलने के बाद देहरादून पहुंचे थे. बेटे और आरजेडी से विधायक चेतन आनंद की चार मई को शादी होने वाली है. 24 अप्रैल को चेतन आनंद की सगाई पटना में हुई थी. उस समय आनंद मोहन पैरोल पर बाहर थे. अब शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी बात सामने आई है कि देहरादून में जिस जगह शादी होनी थी अब वहां नहीं होगी. वेन्यू को बदला गया है. इस वेन्यू को सीक्रेट रखा गया है. आनंद मोहन की फ्लाइट वाली यह तस्वीर दिल्ली से देहरादून जाने के समय का है जब वह सहरसा जेल से निकलने के बाद दिल्ली पहुंचे थे.


अचानक वेन्यू में क्यों किया गया बदलाव?


वेन्यू को सीक्रेट रखने के पीछे बड़ी वजह भी मानी जा रही है. सूत्रों का कहना है कि शादी देहरादून में ही होगी. अंतर इतना होगा कि पहले जिस जगह पर बड़े तामझाम और ग्रैंड तरीके से शादी होनी थी वह अब नहीं होगी. पहले जिस जगह पर होनी थी वहां हजार लोगों की व्यवस्था थी. वर्तमान हालात में नेता और समर्थकों का पटना से पहुंचने की संख्या में कमी की आशंका को देखते हुए बदला गया है. इस वेन्यू को सीक्रेट भी रखा गया है. वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि शादी का वेन्यू राजस्थान में भी हो सकता है. हालांकि वेन्य सीक्रेट है इसलिए तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


इससे पहले फेसबुक पर आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने तिलक की कुछ तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में आनंद मोहन भी दिख रहे हैं. वह चेतन आनंद को तिलक लगाते दिख रहे हैं. यह तस्वीर भी देहरादून की ही बताई जा रही है.


यह भी पढ़ें- Anand Mohan Singh: बेटे चेतन के तिलक समारोह में शामिल हुए 'बिहार के बाहुबली' आनंद मोहन, सामने आईं तस्वीरें