Bihar News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीते दिनों ही वन मैन वन पद के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह सिर्फ विधान परिषद सदस्य हैं तो वहीं पार्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं. अब इस पद को लेकर पार्टी की ओर से अंतिम मुहर लगनी है. इसके लिए कल पटना के बापू सभागार में बीजेपी की राज्य परिषद की बैठक सुनिश्चित की गई है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आएंगे पटना
इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा. उसके लिए आज नामांकन की तिथि रखी गई है. नामांकन करने में सिर्फ दिलीप जयसवाल ही रहेंगे और कल इस पर मुहर लगनी है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक बनाया गया है जो कल पटना पहुंचेंगे और बापू सभागार में बैठक करके अध्यक्ष का की प्रक्रिया पर मुहर लगाएंगे.
पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनने के बाद दिलीप जायसवाल को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इस पर पार्टी की कागजी मुहर लगनी है. अब राज्य परिषद की बैठक करके चुनाव प्रक्रिया के साथ दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अंतिम मुहर लगेगी. बीजेपी सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया के तहत बैठक करके करवा रही है. सभी जगह से पूरी तरह प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित
मंगलवार को पटना में होने वाली बैठक में राज्य के सभी बीजेपी जिला अध्यक्ष के अलावा सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. राज्य परिषद के अध्यक्ष के मनोनीत होने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की जाएगी. इसमें सभी जिला अध्यक्षों को कई बड़े निर्देश दिए जाएंगे साथ ही सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को किस तरह से चुनाव में जनता को केंद्र की मोदी सरकार और बिहार सरकार के योजनाओं के बारे में समझाया जा सके, इस पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Budget 2025: 'किसानों, उद्यमियों, युवाओं और महिलाओं', बजट पर बोले सीएम नीतीश- सबका रखा गया ख्याल