Election Commission Team: बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम बुधवार रात पटना पहुंची. यह टीम तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आई है और राज्य में चुनावी तैयारियों की व्यापक समीक्षा कर रही है.

तैयारियों की विस्तार से होगी समीक्षा

गुरुवार को पटना में उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अध्यक्षता में आयोग की टीम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल एवं उनके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई. 

बैठक में आयोग ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, मतदाता सूची के पुनरीक्षण, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति, लॉजिस्टिक सपोर्ट समेत कई अहम बिंदुओं पर फीडबैक लिया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं की जानकारी भी जुटाई गई. आयोग ने यह भी जानना चाहा कि आचार संहिता लागू होने पर प्रशासन की क्या तैयारी है.

सभी प्रमंडलों के आयुक्त के साथ भी होगा बैठक 

शुक्रवार को आयोग की टीम चार समूहों में बंटकर राज्य के सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जिलाधिकारियों, ईआरओ और एईआरओ के साथ प्रशिक्षण में बैठकें करेगी. इन बैठकों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर चुनाव तैयारियों की वस्तुस्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा.

तीन दिनों तक चलने वाली इन बैठकों के बाद आयोग की टीम दिल्ली लौटेगी और मुख्य चुनाव आयुक्त को रिपोर्ट सौंपेगी. इसके आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त का बिहार दौरा संभावित है, जिसके बाद विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इधर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों की तैयारी भी जोरों पर है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: बिहार चुनाव में सीटों के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स! CPI ने तेजस्वी से मांगी 24 सीटें, कहा- NDA को...