Pappu Yadav: हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसको लेकर महागठबंधन में अभी भी राजनीति जारी है. वहीं, चुनाव आयोग ने पप्पू यादव को सिंबल आवंटन कर दिया है. पप्पू यादव को 'कैंची' सिंबल मिला है. इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को 'एक्स' पर दी है. उन्होंने लिखा कि 'चलेगी कैंची नफरत को काटेंगे, मोहब्बत जीतेगा'


पप्पू यादव ने एक्स पर दी जानकारी


एक्स पर पप्पू यादव लिखा कि 'तारीख 26 नंबर 6 पूर्णिया की होगी जय, चलेगी कैंची नफरत को काटेंगे, मोहब्बत जीतेगा. दूर करेंगे पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विकास की बाधा.'


 






पूर्णिया सीट पर मचा है घमासान


बता दें कि पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ था. वहीं, पप्पू यादव ने पिछले दिनों अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. इसके बाद महागठबंधन के तहत यह सीट आरजेडी के कोटे में चली गई. आरजेडी ने यहां से बीमा भारती को प्रत्याशी बनाया. इसके बाद पप्पू यादव ने इस सीट से गुरुवार को निर्दलीय अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.


वहीं, पप्पू यादव के नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि पार्टी के बाहर नामांकन दर्ज करने की इजाजत किसी को नहीं है. औरंगाबाद सीट गठबंधन के तहत चली गई. वहां से निखिल कुमार की उम्मीदवारी थी, तो उन्होंने तो नामांकन नहीं भरा. इस बयान के बाद पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की बात होने लगी थी, लेकिन पप्पू यादव ने स्पष्ट कर दिया कि नामांकन वापस नहीं लेंगे.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Elections: पोस्ट कर पप्पू यादव ने दिए संकेत, नामंकन वापस नहीं लेंगे!