पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कल 7 मार्च को विदेश का दौरा करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है. नीतिश सरकार के गृह विभाग ने आज अधिसूचना जारी करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें पांच को नया जिले का एसपी बनाया गया है. इनमें खास बात यह है कि पटना के सचिवालय डीएसपी के रूप में कार्यरत काम्या मिश्रा (Kamya Mishra) अपने कामों से लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थीं और अभी अपराध अनुसंधान विभाग एएसपी के तौर पर कार्यरत थीं उन्हें दरभंगा में ग्रामीण एसपी बनाया गया है.


राजेंद्र कुमार भील को अरवल का एसपी बनाया गया है 


गृह विभाग ने दरभंगा के अलावे खगड़िया, वैशाली किशनगंज और अरवल में नए एसपी का पोस्टिंग किया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष सत्र पुलिस पटना में कार्यरत हरकिशोर राय को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है. अपर निदेशक सह सहायक  राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पटना में कार्यरत राजेंद्र कुमार भील को अरवल का एसपी बनाया गया है. गृह रक्षा वाहिनी में समादेष्टा के पद पर तैनात चंदन कुमार कुशवाहा को खगड़िया का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, खगड़िया के एसपी सागर कुमार को तबादला कर किशनगंज का नया एसपी बनाया गया है.


तीन एसपी को सेटिंग पोस्ट में डाला गया है


तीन एसपी को पटना में सेटिंग पोस्ट पर भी डाला गया है. इनमें किशनगंज के एसपी डॉ. इमानुलहक मेनगु को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी पटना में भेजा गया है. वैशाली के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को विशेष सशस्त्र पुलिस के सहायक महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, अरवल के एसपी विद्यासागर को अपर निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के रूप में पटना में तबादला किया गया है.


ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: 'लोग आप पर कमेंट...', मोदी के परिवार वाले बयान पर PM के सामने सम्राट चौधरी का लालू पर पलटवार