पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए अपने बयानों को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में थे. शुक्रवार को एक बार फिर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बातों को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि मैं ये बात कहता हूं ये 500 वर्ष पुराना जमाना नहीं है जब आपने लोगों को शिक्षा से वंचित रखा.अब सबने पढ़ लिया है. हम शुद्र हैं लेकिन ज्ञान है इसलिए आप शिक्षा न दें. अभी तो एक कहा हूं दर्जनों बाकी है, समय आने पर कहूंगा.


'जहां गाली दी गई है वह अपमानजनक बात है'


मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जो लोग रूढ़िवादी हैं उनके सामने सच आएगा तो मिर्ची लगेगी. अब इस देश में सभी लोग पढ़ लिख लिए हैं. संविधान से यह देश चलता है. बाबा साहेब अंबेडकर का यह देश है. जहां गाली दी गई है वह अपमानजनक बात है. वहीं, जीभ काटने के धमकी पर उन्होंने कहा कि ये धमकी मिलेंगे. आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है एक चंद्रशेखर का जीभ काट दिया जाए, हत्या कर दी जाए लेकिन हजारों लोग पैदा होंगे जो जगदेव प्रसाद और जननायक कर्पूरी ठाकूर के अनुवायी होंगे.


जननायक कर्पूरी ठाकुर की कार्यक्रम में पहुंचे थे शिक्षा मंत्री


जननायक कर्पूरी ठाकुर की 35 पुण्यतिथि के मौके पर आरजेडी द्वारा पटना के बापू सभागार में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें आरजेडी के काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित हुए थे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की. कार्यक्रम में काफी भीड़ थी. वहीं, इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ सेल्फी लेने के लिए धक्का-मुक्की होने लगा. इसके बाद भगदड़ मच गई और जिसके बाद तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों को धक्का दिया, जिससे सभागार का शीशा टूट गया और कई लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन सरकार को ले डूबेगा 'UTS' फैक्टर? मझधार में फंसे नीतीश! | Inside Story