पटना: छठ पूजा के चलते ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ दिख रही है. रेलवे की ओर से सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद यात्रियों को टिकट में परेशानी हो रही है. कई यात्री टिकट नहीं मिलने के कारण फाइन देकर भी यात्रा कर रहे हैं. ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल की ओर से 12 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार (15 नवंबर) को इसकी जानकारी दी. नीचे देखें ट्रेनों की लिस्ट और लें रूट की जानकारी.


03244 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल: 17.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे मनमाड़ पहंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.


03266 दानापुर-मनमाड़ स्पेशल: 17.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे मनमाड़ पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.


03240 दानापुर-नागपुर स्पेशल: 16.11.2023 को दानापुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.


03282 दानापुर-नागपुर स्पेशल: 16.11.2023 को दानापुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे नागपुर पहुंचेगी. आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते यह स्पेशल ट्रेन जाएगी.


03288 दानापुर-भुसावल स्पेशल: 17.11.2023 को दानापुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे भुसावल पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.


05980 न्यू तिनसुकिया-गोरखपुर स्पेशल: 16.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी.


05979 गोरखपुर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल: 17.11.2023 को गोरखपुर से 20.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 09.15 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर के रास्ते जाएगी.


08419 पुरी-जयनगर स्पेशल: 16.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी.


08420 जयनगर-पुरी स्पेशल: 17.11.2023 को जयनगर से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी के रास्ते जाएगी.


01109 पुणे-दानापुर स्पेशल: 15.11.2023 को पुणे से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी.


09015 उधना-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित स्पेशल: 17.11.2023 को उधना से 14.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुर, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया के रास्ते जाएगी.


09019 उधना-कटिहार अनारक्षित स्पेशल: 16.11.2023 को उधना से 06.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 23.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर के रास्ते जाएगी.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: पटना में छठ पूजा पर 19 और 20 तारीख को बदला रहेगा रूट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी