पटना: बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बुधवार की सुबह-सुबह अररिया में धरती हिली. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके बुधवार (12 अप्रैल) सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप से जान-माल की क्षति की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर अंदर था. अररिया के अलावा भी कई अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके 


बुधवार की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर पूर्णिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. भूकंप का केंद्र मैप में पूर्णिया के बनमनखी बाजार के आसपास का क्षेत्र दिखाया गया है. पूर्णिया में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. अल सुबह भूकंप आने की वजह से इसका बहुत ज्यादा पता नहीं चला. कुछ लोग घर से बाहर भी निकले थे. वहीं बांका के रजौन में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. यहां सुबह 5.41 बजे धरती हिली है.



पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी लगा झटका


बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया. सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी थी. नेशनल सेंटर फॉर  सिस्मोलॉजी  के अनुसार भूकंप बुधवार की सुबह 5:35 बजे आया. इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.


बता दें कि कुछ दिनों पहले (21 मार्च 2023) राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी. भूकंप का झटका तेज था. लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए थे. दिल्ली के आसपास हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी ये झटके महसूस किए गए थे.


यह भी पढ़ें- Bihar: एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ियों पर परिवाद दायर, ये है पूरा मामला