Patna News: पटना (Patna) में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है. कई जगह भव्य पंडाल तो कई जगहों पर आकर्षक मूर्तियां बनाई जा रही हैं. पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर में पूजा पंडाल इस बार काफी आकर्षक और सबसे अलग दिखेगा. इस बार इस पंडाल में लेजर लाइट शो का भी आनंद उठा सकते हैं. यहां तमिलनाडु के मदुरई मीनाक्षी अम्मन टेंपल (Meenakshi Amman Temple) की थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है जो काफी आकर्षक दिखेगा. 

आसमान में दिखेगी मां दुर्गा की प्रतिमा

एतवारपुर दुर्गा पूजा आयोजन के अध्यक्ष मुनील यादव ने बताया कि पटना के दुर्गा पूजा में अभी तक किसी पूजा पंडाल में लेजर लाइट तो नहीं दिखाया गया था. पहली बार हमारे दुर्गा पूजा पंडाल में लेजर लाइट शो को दिखाया जाएगा. तीन दिनों तक यह चलेगा. मुंबई से लेजर लाइट शो मंगाया गया है. प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपये लेजर लाइट पर खर्च होगा. लेजर लाइट से आसमान में मां दुर्गा की प्रतिमा दिखेगी. भव्य पंडाल के लिए चर्चित एतवारपुर पूजा पंडाल में लगभग 25 लाख की लागत से पंडाल बन रहा है. दो सितंबर से इसकी शुरुआत हुई है और 30 सितंबर तक काम पूरा कर देना है. बंगाल और झारखंड के मधुपुर के कारीगर इस पंडाल का निर्माण कर रहे हैं.

45 लोग मिलकर तैयार करेंगे पूरा पंडाल

मुनील यादव ने बताया कि इस बार हमारे यहां मां दुर्गा की प्रतिमा भी काफी आकर्षित करने वाली होगी. 15 फीट की प्रतिमा बनाई जा रही है. इसमें सबसे आकर्षक प्रतिमा की सजावट होगी. माता के मुकुट और साड़ी को फल और फूल के बीज से बनाया जा रहा है. पंडाल का निर्माण कर रहे झारखंड के मधुपुर निवासी इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि अभी 15 कारीगर मिलकर मदुरई के मीनाक्षी मंदिर के पंडाल के ढांचा को तैयार कर रहे हैं. इसमें लगभग 45 लोग मिलकर पंडाल का काम पूरा करेंगे. ढांचा बनने के बाद थर्माकोल से पंडाल में मूर्तियां भी बनाई जाएंगी. ठीक वैसे ही जैसे मीनाक्षी मंदिर में मूर्तियां दिखती हैं. मूर्ति बनाने वाले कारीगर बंगाल से आए हैं. साथ में बिहार के भी कुछ लोग काम कर रहे हैं. बताया कि यहां बनाए जा रहे मीनाक्षी मंदिर के पंडाल की ऊंचाई लगभग 100 फीट होगी.

ये भी पढ़ें:-

Watch: सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कृषि विभाग के अधिकारियों को बताया चोर, कहा- वो खुद चोरों के 'सरदार'

Nalanda Suicide: नालंदा में छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात, कहा- मेरे मम्मी-पापा...