सीवान: कोरोनाकाल के दो साल के बाद इस बार जिले में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है. पूजा समितियां इसके लिए जोर शोर से लगी हैं. अलग-अलग तरह के पंडाल बनाए जा रहे हैं. सीवान शहर के ललित बस स्टैंड में बनने वाला पंडाल इस बार खास है. अयोध्या के श्री राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बन रहा है. करीब 20 लाख रुपये खर्च कर इस पंडाल को बनाया जा रहा है. इस पंडाल की ऊंचाई 120 फीट होगी जबकि चौड़ाई 100 फीट होगी.


पंडाल के साथ-साथ यहां दुर्गा मां की प्रतिमा भी खास होती है जिसे सीवान ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के लोग भी देखने के लिए आते हैं. इस बार अयोध्या के श्री राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बना रहा है. इसको बनाने के लिए पश्चिम बंगाल से कारीगरों को बुलाया गया है. ललित बस स्टैंड में सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से 2001 से यहां पूजा हो रही है. कोरोना काल के कारण दो साल भव्य तरीके से दुर्गा पूजा नहीं हो सका था.



डेढ़ महीने से बन रहा है पंडाल


समिति की ओर से जानकारी दी गई कि पंडाल बनाने में करीब 20 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. यह पंडाल 120 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा बन रहा है. इसे 20 कारीगर मिलकर तैयार कर रहे हैं. लगभग डेढ़ महीने से पंडाल निर्माण के साथ-साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है.


सद्भावना दुर्गा पूजा सेवा समिति के सदस्य राजन कुमार ने बताया कि 2001 से यहां पूजा हो रही है. सीवान, छपरा, गोपालगंज के लाखों श्रद्धालु नवरात्रि में यहां पंडाल का दर्शन और मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. बताया कि पंडाल के बाहर थर्माकोल से भगवान शिव की भव्य शिवलिंग बनाई गई है. थर्माकोल से ही बने हाथी के सूंड से उस पर जल वर्षा की जाएगी.


राजन कुमार ने बताया कि श्रदालुओं की भीड़ को लेकर भी खास एहतियात बरता जाएगा. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था होगी. मुफस्सिल थाना और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है. प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिलता है. भीड़ को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का आग्रह किया गया है.


यह भी पढ़ें- 


Durga Puja 2022: पटना के मीठापुर में दक्षिणेश्वर काली तो यारपुर में राम मंदिर का करें दर्शन, जानें इस बार क्या होगा खास


Durga Puja 2022: पटना में दिखेगा बाहुबली फिल्म का माहिष्मती महल, 35 कारीगर मिलकर बना रहे 70 फीट का पंडाल