पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में लॉकडाउन लगने की जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर दी है. अब लॉकडाउन लगने के बाद यह जानना जरूरी है कि किन-किन क्षेत्रों में लोगों को छूट मिलेगी. सरकार की ओर से जारी किए गए पत्र में इसका बिंदुवार जिक्र किया गया है किन-किन क्षेत्रों में बंदी के बाद भी आप उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.  


इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के काम होते रहेंगे


लॉकडाउन के संबंध में जो आदेश जारी किए गए हैं उसके अनुसार राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. हालांकि फायर ब्रिगेड, दूर संचार सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस विभाग के कार्य होते रहेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हर गतिविधियां सामान्य रूप से हो सकेंगी. पेट्रोल पंप, एलपीजी का कार्य सुचारू रूप से होता रहेगा. दवा की दुकानें खुलीं रहेंगी. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के काम होते रहेंगे.


पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलेंगे हालांकि 50 फीसद यात्रियों के साथ ही इसका उपयोग करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. बाकी अन्य निजी वाहन पर रोक रहेंगे. रस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा मिलती रहेगी. इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक लोगों को यह सुविधा दी जा सकेगी.


शादी के तीन दिन पहले थाने को देनी होगी सूचना


शादियां भी हो सकेंगी लेकिन 50 लोगों की ही अनुमति रहेगी. इसके लिए शादी के तीन दिन पहले अपने थाने को सूचना देनी होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के डीजीपी ने कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन करें. कोरोना को हराने के लिए यह जरूरी. इसके अलावा वैसे लोग जो वैक्सीन लेने जा रहे या फिर स्वास्थ्य से संबंधित कहीं जा रहे तो उन्हें छूट मिलेगी. वे निजी वाहनों का भी इसमें इस्तेमाल कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कोरोना से मौत के बाद आठ घंटे तक पड़ा रहा शव, देखने के बाद मुंह घुमाकर चलते बने अधिकारी


यूट्यूब पर धमाल मचा रहीं अक्षरा सिंह, रिलीज होते ही ‘दोष नईखे बंगलिनिया के’ हुआ वायरल