Rachel on Twitter: क्या तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल ने ट्विटर पर मारी एंट्री? जानें क्या है अकाउंट की सच्चाई
अकाउंट के संबंध में पार्टी की ओर से ये कहा गया कि अकाउंट पूरी तरह से फेक है. रेचल ने इस प्रकार का कोई अकाउंट नहीं बनाया है. किसी ने शरारत के मकसद से अकाउंट बना दिया है.

Rachel on Twitter: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीते नौ दिसंबर को दिल्ली में अपने बचपन की दोस्त रेचल के साथ शादी रचा ली है. इधर, लालू यादव (Lalu Yadav) की बहू और तेजस्वी की पत्नी बनने के बाद से रेचल चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. लालू परिवार और तेजस्वी के जीवन में एंट्री मारने के बाद अब क्या रेचल अका राजश्री ने ट्विटर पर भी एंट्री मारी है?
दरअसल, शनिवार को रेचल नाम का एक अकाउंट ट्विटर पर दिखा. राजश्री यादव (रेचल) के नाम से बनाए गए इस अकाउंट के बारे में चर्चा थी कि वो रेचल का ही अकाउंट है. डिस्क्रिप्शन में रेचल के बारे में बिहार के दो पूर्व सीएम की बहू (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) व तेजस्वी यादव की पत्नी, विपक्ष के नेता- बिहार विधानसभा और डिप्टी सीएम (2015-2017.) लिखा गया है. हालांकि, जांच पड़ताल करने पर पता चला कि ये अकाउंट रेचल का नहीं है.
अकाउंट के संबंध में पार्टी की ओर से ये कहा गया कि अकाउंट पूरी तरह से फेक है. रेचल ने इस प्रकार का कोई अकाउंट नहीं बनाया है. किसी ने शरारत के मकसद से अकाउंट बना दिया है. इस पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि दिल्ली में शादी रचाने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब से अपनी पत्नी रेचल अका राजश्री (Rachel Godinho) को लेकर पटना आए हैं, तब से लोगों का राबड़ी आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शनिवार को भी बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. ऐसे में तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल और मां राबड़ी देवी के साथ घर से बाहर निकले और उनसे मुलाकात की.
इस दौरान कई समर्थक नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं देते दिखे, कई दोनों को आशीर्वाद देते दिखे. जबकि कई युवा नई भाभी के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान गुलाबी रंग के ड्रेस में रहीं रेचल भी पोज देते नजर आई और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL





















