Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज सुबह 8 बजे पटना पहुंचे. उनके साथ सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक मनोज तिवारी बाबा धीरेंद्र शास्त्री सारथी बनते दिखे. उन्होंने कार को खुद ही ड्राइव किया और बगल की सीट पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए थे. होटल के पास भी काफी भीड़ थी. मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में अपने अंदाज में गाते हुए कहा कि "सजा दो बिहार गुलशन सा... बागेश्वर धाम आए हैं"


उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं है. वह हिंदू धर्म का प्रचार करते हैं ऐसा नहीं कि किसी धर्म के खिलाफ हुए बोलते हैं इसलिए किसी को विरोध नहीं करना चाहिए. पूरे बिहार में बाबा के आगमन पर उत्साह है. 


उन्होंने कहा कि बिहार में उनका स्वागत हुआ है. यहां बहुत अच्छा मौहाल है. बिहार अगले पांच दिनों तक बहुत अच्छी कथा का श्रवण करेगा. हनुमान मय बिहार हो जाएगा. पूरा बिहार उनका स्वागत कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार प्रशासन ने भी बहुत अच्छी व्यवस्था की है. भगवान की कथा का विरोध करना बिहार की संस्कृति नहीं है.


धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करिये. बिहार का जो स्वागतभाव है उसे चोट नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा संवैधानिक बातें दायरे में ही करते हैं उनकी वाणी इतनी मधुर है. जैसी हनुमान जी की कृपा है उनके ऊपर वैसे ही वे मर्यादित बातें भी करते हैं. अपने धर्म का प्रचार करने का सबको अधिकार है. वे किसी दूसरे धर्म को नीचा नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोई दल नहीं है बिहार स्वागत भाव में सबका स्वागत कर रहा है.


मनोज तिवारी ने कहा कि ये हनुमान जी की कथा है इसे किसी पार्टी से न जोड़ें. इसमें राजद के लोग भी कथा सुनेंगे. जदयू के लोग भी कथा सुनेंगे. उन्होंने तेज प्रताप यादव के विरोध पर बोला कि तेज प्रताप यादव हिंदू हैं वह धर्म को मानते हैं मैं उन्हें खुद कॉल करके बुला लूंगा. मनोज तिवारी ने कहा कि तेज प्रताप भी कथा सुनने आएंगे. तेज प्रताप के मन में अगर किसी ने कुछ भरा होगा तो ऐसी कोई बात नहीं है वे कथा सुनने आएंगे.


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar: पटना आते ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दे दिया तेज प्रताप यादव को जवाब, कहा- 'बिहार में…'