Patna News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि इस कानून का मिसयूज हो रहा. उगाही हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने शराबबंदी पर कई बार टिप्पणी की है. पुलिस की मिलीभगत से तस्करी हो रही है. 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है. उनके इस बयान पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार पूरी तरह से शराब माफिया से जुड़ा हुआ है.
तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "हम जानते हैं कि तेजस्वी शराब माफिया को टिकट देते हैं. लालू प्रसाद यादव का परिवार पूरी तरह से शराब माफिया से जुड़ा हुआ है. गोपालगंज, सीवान में दिए गए टिकट जैसे कई ऐसे उदाहरण हैं." वहीं बिहार चुनाव पर उन्होंने अपने पहले बयान को दोहराते हुए कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होंगे और बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी."
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने बयान में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने शराबबंदी पर कई बार टिप्पणी की है. पुलिस की मिलीभगत से तस्करी हो रही है. 40 हजार करोड़ का काला बाजार बना है. शराबबंदी कानून के तहत 9 लाख मामले दर्ज किए गए. करीब 14 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से ज्यादातर गरीब दलित, पिछड़े आदिवासी हैं. सिर्फ एक फीसदी गैर दलित और गैर पिछड़े लोग हैं. इनका कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होता है. यह कानून उन्हें परेशान करने का जरिया बन गया है.
'लालू यादव अराजकता के प्रतीक हैं'
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव अराजकता के प्रतीक हैं. सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के शासनकाल में बिहार में एक भी काम नहीं हुआ. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के बाद से 2005 तक बिहार में 10 विश्वविद्यालय थे. लालू यादव के राज में कितने विश्वविद्यालय खुले? एनडीए के शासनकाल में 2005 से लेकर 2025 तक कई विश्वविद्यालय खुले. बिहार में 33 विश्वविद्यालय हैं. उन्होंने कहा, आरजेडी के शासनकाल में बिहार के लिए क्या किया गया, यह तो वे लोग बताएं.
ये भी पढ़ें: 17 अप्रैल को पहली बार होगा तेजस्वी यादव और कृष्णा अल्लावरु का सामना, पटना में होगी महागठबंधन की अहम बैठक