बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महाकाल मंदिर (उज्जैन, मध्य प्रदेश) के दर्शन किए. दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कहा, "कालों के महाकाल, सभी काल और संकट को हरने वाले, मां भारती के संतानों को निरोग रखने वाले और भारत के मस्तक को हमेशा गौरवान्वित रखने वाले महाकाल के चरणों में हम आज नमन करने आए हैं."

'स्वाभिमान को बढ़ाएं, समृद्धि और शांति लाएं'

बिहार में इस साल (2025) विधानसभा का चुनाव है तो किस तरह की कामना की है? इस सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बिहार का भी कल्याण करें, बिहारियों को गौरवान्वित करें, स्वाभिमान को बढ़ाएं. समृद्धि और शांति लाएं. यही श्री महाकाल से प्रार्थना करते हैं."

तेजस्वी बोले- बीजेपी-एनडीए जो भी जोर लगाएगी नाकामयाब रहेगी

उधर दूसरी ओर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा कर दिया है. तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर कहा, "जनता का पूरा आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है और जिस हिसाब से वोट की चोरी हो रही है तो जनता जागरूक है और अपने मत की रक्षा कर रही है. आने वाले चुनाव में बीजेपी-एनडीए जो भी जोर लगाएगी वो नाकामयाब रहेगी. एनडीए का मतलब 'नहीं देंगे अधिकार' है." तेजस्वी यादव ने दरभंगा में ये बयान दिया है.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगाते हुए 'वोटर अधिकार यात्रा' पर है तो दूसरी ओर एनडीए की ओर से लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार: 3 सितंबर से NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरा चरण, 42 विधानसभा में आयोजन, आपके जिले में कब?