उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने जगदानंद सिंह पर साधा निशाना, कहा- पुत्र मोह में फंस गए हैं RJD प्रदेश अध्यक्ष
सुशील मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर गांव में बिजली, सड़क, पानी पहुंचाने का काम किया. दूसरे लोग सिर्फ जात-पात और धर्म की बात करते हैं और हम विकास की बात करते हैं. ऐसे में इस बार अगर कोई वोट खरीदने के लिए आए तो उसके बहकावे में नहीं पड़ना है.

कैमूर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंगलवार को कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा उन लोगों का पूरे बिहार में 23 सालों तक शासन रहा. कैमूर का रामगढ़ उन्हीं के कब्जे में था, लेकिन उनसे बहुत ज्यादा विकास इन 5 सालों में डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया.
पैसा किसी से लीजिये वोट जेडीयू को दीजिये
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर गांव में बिजली, सड़क, पानी पहुंचाने का काम किया. दूसरे लोग सिर्फ जात-पात और धर्म की बात करते हैं और हम विकास की बात करते हैं. ऐसे में इस बार अगर कोई वोट खरीदने के लिए आए तो उसके बहकावे में नहीं पड़ना है. पैसा उनसे ले लीजिए लेकिन वोट हमारे प्रत्याशी अशोक सिंह को दीजिए. राजद प्रदेश अध्यक्ष पुत्र मोह में फंस गए हैं, 23 सालों से रामगढ़ विधानसभा सीट पर उनका कब्जा था, मंत्री भी थे लेकिन विकास नहीं किया.
हालांकि, इस सभा में कोविड-19 के नियमों का पालन होता नहीं दिखा. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए पूरे मैदान में उजले रंग का गोला बनाया गया था, लेकिन उस गोले में कोई खड़ा होता नहीं दिखा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















