पटना/नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) चुनाव 2022 में एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को करारी हार मिली है. बुधवार को चुनाव के नतीजे सुबह से आने लगे. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में बीजेपी का 15 साल से चला आ रहा राज खत्म कर दिया है. आप बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. तीन बजे तक के आंकड़ों में आप को 132 सीटों पर जीत मिल चुकी है और दो सीटों पर आगे चल रही है. सबसे बड़ी बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को दिल्ली ने ठुकरा दिया है. जेडीयू कहीं टक्कर में नहीं रही.


एमसीडी की 250 वार्डों में से 23 सीटों पर जेडीयू ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. फोकस वहीं वार्ड रहे जहां बिहार के लोगों की संख्या ठीक ठाक है. इसके बावजूद कहीं मुकाबला नहीं रहा. नीतीश कुमार की नजर देश की राजनीति पर टिकी है लेकिन जेडीयू की इस करारी हार से नीतीश कुमार को एक बार फिर झटका लगा है. जेडीयू के कई नेता एमसीडी चुनाव के प्रचार में लगे थे लेकिन सफलता नहीं मिली. बता दें कि इसके पहले भी कई बार जेडीयू एमसीडी का चुनाव लड़ चुकी है.


कुछ दिनों पहले दिल्ली में ही नीतीश कुमार के मंत्री और जेडीयू नेता संजय झा ने कहा था कि एमसीडी चुनाव में उनकी पार्टी जोरशोर से लड़ेगी. उन्होंने दिल्ली के बदरपुर में यह बात कही थी. आम आदमी पार्टी (AAP) की सुषमा मिश्रा के जेडीयू में शामिल होने को लेकर आयोजित मिलन समारोह में वह पहुंचे थे.


जीत के लिए 126 सीटों की जरूरत


आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव 2022 में बीजेपी के खाते में तीन बजे तक 104 सीटें गई हैं. जबकि कांग्रेस केवल नौ सीटों पर जीत हासिल कर पाई है और एक सीट पर आगे है. तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 पर जीत दर्ज करना जरूरी होता है.


यह भी पढ़ें- 67th BPSC PT Results: बीपीएससी के खिलाफ सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, भारी हंगामे के बीच पुलिस ने पैदल मार्च रोका