LJPR Burari Seat Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बिहार में भी हलचल तेज है, क्योंकि यहां की दो क्षेत्रिये पार्टी जेडीयू और एलजेपीआर को एनडीए ने एक-एक सीटें दी थीं, जिस पर सबकी नजर है. आईये आपको बताते हैं कि चिराग पासवान की एलजेपीआर की देवली सीट का क्या हाल है? देवली सीट पर शुरुआती रूझान में एलजेपीआर के दीपक तंवर 16553 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

10 वें और 11वें राउंड का जानें हाल

10वें राउंड में प्रेम चौहान (आप) को 42497 वोट मिले और दीपक तंवर (एलजेपीआर) को 19187 वोट मिले, वहीं 11वें राउंड में प्रेम चौहान (आप) को 46423 वोट और दीपक तंवर (एलजीपी) को 21909 वोट मिले हैं. यानी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों में आप के प्रेम चौहान आगे चल रहे हैं.

इससे पहले देवली विधानसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार पीछे चल रहे थे. 21 में से 7 राउंड की मतगणना में लोजपाआर के उम्मीदवार दीपक तंवर को 12359 वोट मिले हैं. वहीं देवली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम चौहान को अब तक 28912 वोट मिले थे. यानी पहले से ही दीपक तंवर पीछे चल रहे थे. 

बिहार में चिराग की पार्टी को पांच सीटें मिलीं थी, जिनमें पांचों उनकी पार्टी ने जीत ली. अब देखना ये है कि चिराग पासवान की पार्टी दिल्ली में एक सीट पर कामयाब होती है या नहीं. बीजेपी ने चिराग पासवान को देवली सुरक्षित सीट दी थी, जहां से चिराग ने दीपक तंवर को अपना प्रत्याशी बनाया था. चिराग पासवान और बीजेपी के कई नेताओं ने पूरा दाम कम लगाया था, लेकिन दीपक तंवर आप उम्मीदवार से लगातार पीछे चल रहे हैं. 

किसकी किस्मत का चमकेगा सितारा

फिलहाल सभी लोगों की निगाहें इस निर्णायक प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो राजधानी के अगले मुख्यमंत्री और सरकार की दिशा तय करेगी. चुनाव प्रचार के दौरान तमाम वादे, आरोप-प्रत्यारोप और जनमुद्दे चर्चा में रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे जनादेश देते हैं. 

ये भी पढ़ेंः रोहतास में ढाई करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 271 आईफोन, 35 एयरपॉड, 11 स्मार्टवॉच बरामद