Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान जब हम वहां घूमे तो देखा कि 70 प्रतिशत जगह को सलम बना दिया था. इन जगहों से बिहार के गांव भी बढ़िया है. दिल्ली में पीने का पानी नहीं मिल रहा था. दिल्ली में 40 प्रतिशत पूर्वांचल के वोटर है और अरविंद केजरीवाल ने उनकों लेकर जो बयान दिया था, उसकी वजह से भी उनकी (AAP) सरकार गई है. 

उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार बनने से ज्यादा फायदा होता है. बिहार में डबल इंजन की सरकार रहने से कितना काम होता है.

‘बिहार में एनडीए बड़े बहुमत से जीतने वाली है’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान दिल्ली तो झांकी है बिहार अभी बाकी है पर संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है. नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है. बिहार में यह सिग्नल पहले ही मिल चुका है. लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के रिजल्ट सबके सामने हैं. इस बार के बजट में भी बिहार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया. बिहार का चुनाव भी एनडीए बड़े बहुमत से जीतने वाली है.

आरजेडी नेता के बयान पर संजय झा ने कहा कि 20 साल से तो तेजस्वी यादव समझ ही रहे हैं लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में भी आरजेडी को समझ नहीं आया कि कैसे परिणाम एनडीए के पक्ष में आया. एनडीए और नीतीश कुमार से ज्यादा समझ किसको है? बिहार की जनता सब जनती है.  

वहीं प्रधानमंत्री के कांग्रेस को परजीवी बताने वाले बयान पर संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का फैसला सही लिया था. इंडिया गठबंधन के लोग एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं, एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं ये कोई गठबंधन नहीं है कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है.

यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम मतदाता भी अब NDA के साथ आए’, बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन का बड़ा दावा