दरभंगा: जिले के बहेरी थाना क्षेत्र में बदमााशों ने एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में गाड़ी में सवार चार लोगों की गोली (Darbhanga News) लगी. दो लोगों की मौके ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. यह घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमेठी चौक के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां पहले से बदमाश घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही वहां से गाड़ी पहुंची. बदमाशों ने चारो तरफ से गाड़ी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मरने वालों में अनिल सिंह और उसके एक साथी के रूप में पहचान हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.


अनिल सिंह पर थे कई आपराधिक मामले


घटना के संबंध में बताया जाता है निमैठी चौक पर पहले से ही घात लगाए बदमाष बैठे थे. अनिल सिंह की गाड़ी जैसे ही निमैठी चौक पर पहुंची कि बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गाड़ी में बैठे लोगों को गोली लग गई. गोली लगने से अनिल सिंह और उनके एक साथी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अनिल सिंह पर थाना में पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उस पर कई बार पहले भी हमला हो चुका था. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


इलाज के दौरान एक की मौत


दो अन्य जख्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि अनिल सिंह दरभंगा नगर निगम का कर्मी हैं लेकिन आपराधिक जगत में उनका वर्चस्व है. अनिल सिंह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल का निवासी है. उसके खिलाफ दरभंगा के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह वांछित भी चल रहा था.


पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई- एसएसपी


इस मामले में एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बहेरी थाना क्षेत्र के निमेथी चौक पर गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. एसएसपी ने कहा कि अनिल सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है. गाड़ी को देखकर लगता है कि गाड़ी के अंदर से भी फायरिंग हुई है क्योंकि गाड़ी के अंदर भी खोखा बरामद हुआ है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.