समस्तीपुरः बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए वर्षों हो चुके हैं लेकिन एक तरफ शराब की तस्करी जारी है तो दूसरी ओर इसके पीने वालों की कमी नहीं है. आए दिन शराब पीने का वीडियो सामने आता है जिससे बिहार में लागू शराबबंदी कानून पर सवाल उठते रहे हैं. अब इससे संबंधित एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक शराब के साथ हाथ में बंदूक लेकर मस्ती कर रहे हैं. यह वीडियो समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर का बताया जा रहा है.


शादी समारोह का बताया जा रहा वीडियो, होगी जांच


वायरल वीडियो में कुछ युवक अपने हाथों में पिस्टल व शराब की बोतल के साथ गाने पर डांस कर रहे हैं. साथ ही एक हाथ में पिस्टल व दूसरे हाथ में शराब से भरी बोतल को लेकर मस्ती कर रहे हैं. यह वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. एक नहीं बल्कि दो युवकों के हाथों में पिस्टल है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि जिले में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. 


वीडियो के आधार पर चिह्नित कर की जाएगी कार्रवाई


इधर, वायरल हो रहे इस वीडियो पर रोसड़ा के डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से उनतक भी यह वीडियो पहुंचा है. यह वीडियो विभूतिपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, लेकिन कौन है, क्या है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कहा कि वीडियो में लड़कों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. वीडियो के आधार पर लड़कों को चिह्नित करके जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी. 


यह भी पढ़ें- 


बिहार: सीतामढ़ी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पर हमला, LJP नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार


बिहार में शराबबंदी की ‘शराबी’ ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया कहां और कैसे मिलती है दारू