पटना की मशहूर मिठाई दुकान की इमारत में दरार, लोगों में मचा हड़कंप, राहत और बचाव कार्य जारी
Patna Sweet Building: सूचना के बाद सुबह-सुबह बोरिंग रोड पहुंची जिला प्रशासन की टीम अगल-बगल की बिल्डिंग और दुकानों को खाली करा रही है. मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है.

Cracks in Sweet Building patna: बिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर की मशहूर मिठाई की दुकान की बहुमंजिला इमारत में दरारें आ गईं और बिल्डिंग गिरने के कगार पर पहुंच गई. ये देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गई. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.
पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया
सूचना के बाद सुबह-सुबह बोरिंग रोड पहुंची जिला प्रशासन की टीम अगल बगल की बिल्डिंग और दुकानों को खाली करा रही है. मौके पर पहुंचा जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ अग्निशमन विभाग की टीम बचाव कार्य में जुटी है. मौके पर एसडीओ, अंचल अधिकारी और नगर निगम की टीमें पहुंच गईं हैं. बिल्डिंग के आस-पास पूरे क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है, ताकि आम लोगों को कोई खतरा न हो.
मिठाई दुकान के दीवार और पीलर झुकने लगी
घटना के बारे में लोगों का कहना है कि बगल की खाली जमीन पर गलत तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिससे काफी खुदाई कर के मिट्टी निकाली गई थी. इस वजह से अगल बगल के घरों की दीवारों में दराद आ गई और मिठाई दुकान के दीवार और पीलर झुकने लगे. जैसे ही इस बात की जानकारी सुबह आस-पास के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आपदा राहत की टीम को बुलाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया.
वहींं स्थानीय लोगों ने शहर में चल रहे अनियंत्रित और मानकविहीन निर्माण पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में बनने जा रहा जानकी माता का भव्य मंदिर, सीएम नीतीश ने भी शेयर की डिजाइन, देखें पहली झलक!
Source: IOCL























