बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज सोमवार को समापन है. पटना में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. इस दौरान पटना पहुंचे सीपीआईएमएल राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य महागठबंधन के सीएम फेस पर मुहर लगा दी है. इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है. 

दीपांकर भट्टाचार्य ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव के चेहरे पर भले ही कांग्रेस चुप हो जाती हो, लेकिन महागठबंधन के घटक दल सीपीआईएमएल ने साफ किया कि तेजस्वी के चेहरे पर ही महागठबंधन चुनाव लड़ेगी. माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ कहा कि तेजस्वी के चेहरे पर कोई इफ बट नहीं है. 

महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा आज राजधानी पटना में है. इस मौके पर सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य अपने पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक और पदाधिकारी के साथ विधायक आवास से मार्च करते हुए गांधी मैदान के लिए निकले हैं.  

जन समर्थन पर किया खुशी का इजहार

इस दौरान उन्होंने वोट अधिकार यात्रा में मिल रहे जन समर्थन पर उन्होंने खुशी जाहिर की और चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए. दीपांकर भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग के साथ सांठ-गांठ पर हमला करते हुए कहा कि जनता सब देख रही है. आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भी दिखेगा.

बता दें कि एसआईआर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरु होकर 23 जिले होते हुए आज पटना में समाप्त होने जा रही है. पटना में देश के कई राज्यों के दिग्गज नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. पटना जिले के अलावा राज्य के कई जिलों के कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लेने के लिए रात में ही आ चुके थे, तो कई लोंगों का सुबह से आने का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra Live Updates: पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज, इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल