Bihar Elections 2025: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. सवाल उठ रहा है कि क्या आरजेडी पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि तैयारी तो हमारी पूरे बिहार में है, लेकिन 40-45 सीटों पर हमारी जमीनी तैयारी है. 40-45 सीटों पर हमने तैयारी कर रखी है. 12 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक में अपनी बात रखेंगे.
दीपांकर भट्टाचार्य ने क्या कहा?
मैनिफेस्टो पर चर्चा करने के लिए सब कमेटी बनी है. इस पर भी बातचीत होगी. कैंपेन पर भी बैठक में चर्चा होगी. कैंपेन को और तेज करना है. अपराध पर बिहार सरकार को घेरेंगे. अराजकता का माहौल है. 2020 विधानसभा चुनाव में भाकपा माले को महागठबंधन में उन्नीस सीटें दी गई थी. 12 विधायक जीते थे. पार्टी चुनाव के पांच महीने पहले से ही 40-45 सीटों की डिमांड कर रही है.
भाकपा माले की ओर से ऐसे समय में बयान आया है, जब बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर 12 जून को तेजस्वी की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है. यह चौथी बैठक है. दरअसल महागठबंधन में शामिल दल ज्यादा सीटों के लिए लगातार राजद पर दबाव बना रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि पिछली बार 70 सीटों पर लड़े थे. इस बार भी सत्तर या उससे अधिक चाहिए. विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी 60 सीट से एवं डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे हैं.
सीट शेयरिंग का मुद्दा बनेगा टेंशन?
अब सवाल उठ रहा है कि क्या सीट शेयरिंग का मुद्दा महागठबंधन में टेंशन का कारण बनने वाला है? क्या आसानी से सीट शेयरिंग का मसला सुलझेगा? बिहार महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की भी महागठबंधन में एंट्री हो सकती है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है तो जनसुराज पार्टी भी दोनों गठबंधन पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: BPSC ने निकाली बंपर भर्ती, ITI में वाइस प्रिंसिपल और परिवहन विभाग में MVI के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू