Bihar CPI Star Campaigner: इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार पर पूरे देश की नजर है. बिहार को लेकर सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही हैं. बीजेपी के बाद अब बिहार के लिए सीपीआई ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 40 प्रचारकों को जगह मिली है. इसमें दीपांकर भट्टाचार्य, सत्यदेव राम सहित कई नेताओं का नाम शामिल है.


सीपीआई की लिस्ट में इनका नाम शामिल



  • 1. दीपांकर भट्टाचार्य (जीएस)

  • 2. धीरेंद्र झा (पीबीएम)

  • 3. श्याम चंद्र चौधरी (पीबीएम)

  • 4. अमर सिंह (पीबीएम)

  • 5. मीना तिवारी (पीबीएम)

  • 6. शशि यादव (पीबीएम एवं एमएलसी, बिहार)

  • 7. रामजी राय (पीबीएम)

  • 8. विनोद सिंह (पीबीएम एवं विधायक, झारखंड)

  • 9. जनार्दन प्रसाद (पीबीएम)

  • 10. रवि राय (पीबीएम)

  • 11. रवि राय (पीबीएम)

  • 11.महबूब आलम (सीसीएम एवं विधायक, बिहार)

  • 12. गीता मंडल (सीसीएम)

  • 13. कृष्णा अधिकारी (सीसीएम)

  • 14. सुचेता डे (सीसीएम)

  • 15. श्वेता राज (सीसीएम)

  • 16. श्रीराम चौधरी (सीसीएम)

  • 17. क्लिफ्टन डी रोज़ोरियो (सीसीएम)

  • 18. सरोज चौबे (सीसीएम)

  • 19. ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा (सीसीएम)

  • 20. सुधाकर यादव (सीसीएम)

  • 21. इंद्रेश मैखुरी (सीसीएम)

  • 22. मंजू प्रकाश (सीसीएम, पूर्व विधायक, बिहार)

  • 23. अरुण सिंह (सीसीएम, विधायक बिहार)
    24. बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता (सीसीएम, विधायक बिहार)

  • 25. सत्यदेव राम (सीसीएम, विधायक बिहार)

  • 26. गोपाल रविदास (सीसीएम, विधायक बिहार)

  • 27.रामेश्वर प्रसाद (पूर्व सांसद)

  • 28. महानंद सिंह (विधायक, बिहार)

  • 29. अजीत कुशवाहा (विधायक, बिहार)

  • 30. अमरजीत कुशवाहा (विधायक, बिहार)

  • 31. रामबली सिंह यादव (विधायक, बिहार)

  • 32. उमेश सिंह (नेता एआईकेएम)

  • 33. रणविजय कुमार (एससीएम)

  • 34. आफताब आलम (एससीएम)

  • 35. कृष्ण देव यादव (वरिष्ठ नेता)

  • 36. राजेश सहनी (नेता)

  • 37. अफ़रोज़ आलम (नेता)

  • 38. एमडी सलीम (नेता)

  • 39. धनंजय (आइसा)

  • 40. प्रसन्नजीत कुमार (आइसा महासचिव)


सीपीआई ने दो सीटों पर उतारा उम्मीदवार


बता दें कि बिहार में दो सीटों पर सीपीआई ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सीपीआई ने बेगूसराय से अवधेश कुमार राय और खगड़िया से संजय कुमार को टिकट दे दिया है. हालांकि अभी तक महागठबंधन की ओर से संयुक्त ऐलान नहीं हुआ है. सीट बंटवारे को लेकर मंगलवार को दिल्ली में महागठबंधन की बैठक हुई थी. बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. सीटों पर सहमति बन गई है. इसका ऐलान पटना में किया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Purnea Lok Sabha Seat: बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, पप्पू यादव का क्या होगा?