Coronavirus Bihar Patna Update: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7 Omicron Variant) के भारत में भी मरीज मिल चुके हैं. ये केस गुजरात और ओडिशा से सामने आए थे. इसके साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्य अलर्ट मोड में आ गए हैं. तैयारी की जा रही है कि कोरोना से कैसे लड़ना है. लोगों से प्रीकॉशन डोज भी लेने की अपील की जा रही है. इस नए वेरिएंट को देखते हुए जानिए बिहार में कोरोना की क्या स्थिति है और सरकार क्या व्यवस्था कर रही है.  


आईजीआईएमएस में होगा 500 लोगों का इलाज


पटना के आईजीआईएमएस में कोरोना की तैयारी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि हम इस बार बेहतर तैयारी में हैं. कोरोना का इलाज डॉक्टरों और स्टाफ को पता है. कहा कि आईजीआईएमएस में हम 500 लोगों का इलाज कर सकते हैं जैसे हमने पहले किया था. हमारे पास सभी व्यवस्था है. बिहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.






एक नजर में देखें गुरुवार की रिपोर्ट



  • कोरोना के मरीज मिले- 00

  • 24 घंटे में कितने स्वस्थ हुए- 00

  • बिहार में एक्टिव केस- 03

  • 24 घंटे में सैंपल जांच- 46,510

  • बिहार में अब तक कितने स्वस्थ हुए- 8,39,059

  • बिहार में रिकवरी प्रतिशत- 98.555


बिहार पूरी तरह से अलर्ट


कोरोना की खबरों के बीच आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने साफ कह दिया है कि बिहार के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं बीते गुरुवार को ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि यहां उतने केस नहीं हैं. कल तक कि रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि बिहार में तो सिर्फ तीन एक्टिव केस हैं.


हर पॉजिटिव मरीज का होगा जीनोम सीक्वेंसिंग


गुरुवार को आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि बिहार में अभी नए वेरिएंट का एक भी मरीज सामने नहीं आया है. फिर भी हमलोगों की तैयारी है. उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आएगा उसका जीनोम सीक्वेंसिंग भी किया जाएगा ताकि वेरिएंट का पता लगाया जा सके. इस वार्ड में आईसीयू की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. नए वेरिएंट से किसी को घबराने की जरूरत नहीं. इसकी इंटेंसिटी ज्यादा हो सकती है लेकिन इसका ड्यूरेशन कम रहेगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो BJP के इन 2 नेताओं के कारण NDA में हुई टूट? नाम लेकर विजेंद्र यादव ने अब जाकर खोली पोल